Sindri( Dhanbad),7 May:: कोरोना महामारी में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप “सिंदरी फेमिली”द्वारा ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था सिंदरी वासियों के लिए की गई है। एम्बुलेंस सेवा लेने के लिए ग्रुप द्वारा मोबाइल नंबर 9657151055 एवं 9234459799 जारी किया गया है।
सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द के अलावा कोरोना पीड़ितों की सेवा के उद्देश्य से सिंदरी के कुछ लोगों द्वारा सिंदरी फेमिली नामक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। सिंदरी फेमिली ग्रुप के मुख्य कर्ता धर्ता आसिफ रजा, निधि, डीएन सिंह, अरविन्द पाठक, बृजेश सिंह, अनुपम चटर्जी, सुनील कुमार सिन्हा, राज किशोर सिन्हा, सुनील, सुमिता सिन्हा,उमा शंकर सिंह, रंजीत कुमार, अहमद, संजय कुमार प्रसाद आदि हैं। सहयोगी के रुप में काफी लोग जुड़ गए हैं। ग्रुप मेम्बर ने काफी गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया की सिंदरी में जेनरल फिजिशियन की व्यवस्था, ऑक्सीजन के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था, क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था सहित सिंदरी में इलाज की पूरी व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रशासन, हर्ल सिंदरी एवं एसीसी सिंदरी प्रबंधन तथा धनबाद सांसद से आग्रह किया जाय। सिंदरी फेमिली ग्रुप के सदस्यों ने इसके लिए प्रयास शुरु कर दिया है।
ग्रुप सदस्यों ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था सामाजिक स्तर से कराने का बीड़ा उठाया।
साईं मंदिर कमेटी सिंदरी को सांसद मद से प्रदत एम्बुलेंस को जन सेवा के लिए देने के लिए अरविन्द पाठक एवं बृजेश सिंह द्वारा आग्रह किया गया जिसे साईं मंदिर सिंदरी कमेटी ने सहर्ष स्वीकार किया और साईं मंदिर सिंदरी कमेटी के सचिव अजीत सिन्हा ने अरविन्द पाठक को एम्बुलेंस सौंप दिया। श्री पाठक एवं बृजेश सिंह ने ग्रुप सदस्यों की स्वीकृति से एम्बुलेंस की मेकेनिकल गड़बड़ी को ठीक कराकर सड़क पर उतार दिया। ड्राइवर की भी व्यवस्था कर दी गई। सांसद पशुपति नाथ सिंह के सहयोग से एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हो गई है। एम्बुलेंस में सिर्फ एक पारा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था के लिए ग्रुप सदस्य प्रयासरत हैं। सिंदरी में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की जितनी जरुरत है उतनी ही जरुरत सिंदरी में बीमार चल रहे सैकड़ो लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर की है।