9 मई से राजधानी, शताब्दी और दुरंतों अस्थायी रूप से बंद,कोरोना कहर के बीच रेलवे का बड़ा फैसला


,नई दिल्ली

कोरोना की दूसरी लहर के कहर और कई राज्यों में पाबंदियों के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। 9 मई से राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने गुरुवार को एलान किया कि वह कम-से-कम 29 ट्रेनों को कैंसिल कर रही है. 9 मई से अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी. इन 29 ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

खबरों के मुताबिक रेलवे ने COVID-19 और पैसेंजर्स की घटती संख्या के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कालका एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रस भी 29 मई से कैंसिल की गईं हैं.
कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 4.12 लाख नए केस

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटे में नए मरीजों और मौत के आंकड़ों ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं. पिछले एक दिन में देशभर में 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ये दूसरी बार है जब एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे. उस दिन 3525 मरीजों की मौत हुई थी.

Share this News...