चांडिल । चांडिल बाजार एवं 5 – 7 किलोमीटर के दायरे में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन मिलेगी। श्री श्याम कला भवन चांडिल ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनसेवा की भावना से यह बीड़ा उठाया है। कोरोना महामारी के कारण होम क्वारंटाइन में रह रहे असमर्थ, गरीब, अकेले रहने वाले लोगों के घर तक गर्म भोजन पहुंचाया जाएगा। सचिव संजय चौधरी ने बताया कि श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा शुरू की गई सेवा का लाभ लेने के लिए संक्रमित व्यक्ति को व्हाट्सएप नंबर पर नाम, पता व पॉजिटिव रिपोर्ट भेजकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 9431374890 अथवा 7004614623 में अपनी जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों तक या कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक प्रतिदिन सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। संजय चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पिछले साल भी श्री श्याम कला भवन की ओर से लगातार सेवा कार्य किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने राहत सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर, कच्चा राशन, इलाज व्यवस्था का लाभ उठाया था। उसी तर्ज पर इस बार भी तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए होम डिलीवरी निशुल्क भोजन सेवा शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण लॉक डाउन लग जाने पर जनसेवा कार्य में भी तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचाया जाएगा। इधर, रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा शुरू की गई निशुल्क होम डिलीवरी भोजन सेवा की सराहना की। सांसद ने कहा कि कला भवन के सदस्यों ने मानवीय कर्तव्यों को समझा है और लोगों के मदद के लिए आगे आया है। इससे जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कला भवन की तरह सभी सामाजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों को आगे आने की जरूरत है। इस भयावह स्थिति में हम सभी को एक दूसरे का सहयोग करना होगा तभी कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं। विदित हो कि सांसद संजय सेठ ने भी स्वयं रांची शहर में एक सप्ताह पूर्व इसी प्रकार का सेवा कार्य शुरू किया है। जिसमें होम क्वारंटाइन में रह रहे विद्यार्थियों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों, मजदूरों को निशुल्क भोजन घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।