जमशेदपुर 2 मई संवाददाता रविवार की रात 8:00 बजे स्टेशन रोड स्थित एबी पैलेस होटल के चेंबर में मालिक टुनटुन सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह ने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर कैलाश रेजिडेंसी होटल के मालिक के बेटे विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद टुनटुन सिंह मौके से खुलेआम भागने में सफल रहा. मृतक विक्रम का शव टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है। टुनटुन सिंह ने विक्रम सिंह को पेट में सटाकर गोली मारी. घटना के बाद विक्रम को उसके भाई ऋषभ संजू और अन्य कार से टीएमएच में गए .डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विक्रम सिंह के भाई हैं जो चौथे नंबर में इनके दो बेटे डीएवीपी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। घटना से आक्रोशित विक्रम के भाइयों ने होटल में तोडफ़ोड़ भी की और हंगामा भी किया और टीएमएच में भी हंगामा किया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी डॉ तमिलवानन पूरी टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल से खोखा और शराब की बोतल जब्त की गई है। घटना के संबंध में विक्रम के भाई ऋषभ ने बताया कि होटल एबी पैलेस में टुनटुन सिंह स्टेशन रोड निवासी ट्रांसपोर्टर राजू सिंह आदित्यपुर का एक व्यक्ति और साथ में बैठकर चकना के साथ शराब पी रहे थे इसी बीच फोन कर भाई अमर सिंह को बुलाया गया अमर सिंह अपने भाई संजू सिंह और विक्रम सिंह के साथ पहुंचे इसी बीच टुनटुन सिंह रुपए के लेनदेन के लेकर तू तू मैं मैं हो गई. टोटल हाई लाख रुपए का लेनदन का मामला था अमर सिंह का हाईवा भी चलता है इसी बीच टुनटुन सिंह अमर सिंह पर गोली चला दी परंतु अमर सिंह ने हाथ मार कर अपने आप को बचा लिया उसी बीच टुनटुन सिंह सलेनसर बंदूक से विक्रम सिंह के पेट में सटाकर गोली चला दी गोली लगने के बाद विक्रम सिंह गिर गया अफरा तफरी मच गई घटनास्थल से मौका पाकर राजू सिंह टुनटुन सिंह और आदित्यपुर का सहयोगी मौके से फरार हो गए इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यह भी पैलेस होटल में कई तरह के अवैध कारोबार संचालित होते हैं जिनमें आईपीएल सट्टेबाजी का धंधा भी चलता है टुनटुन सिंह रेलवे कर्मचारी ठेकेदार सिंह होटल के मालिक है विक्रम सिंह और सभी भाई जुगसलाई स्टेट बैंक के पास रहते हैं उनका एक भाई पप्पू सिंह नगरपालिका का ठेकेदार भी संजू का स्क्रैप का कारोबार है।