18+ का वैक्सीनेशन आज से:भाजपा शासित 5 राज्यों समेत 11 अन्य का वैक्सीनेशन से इंकार; केंद्र ने कहा- राज्यों के पास 1 करोड़ से अधिक डोज


नई दिल्ली

देशभर में आज यानी 1 मई से 18 साल से 45 साल तक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बीच कई राज्यों ने वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने का हवाला देते हुए आज से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने से मना कर दिया है।

वहीं, केंद्र सरकार ने इन बयानों के विपरीत कहा है कि सभी राज्यों में 1 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 20 लाख खुराक उन्हें और मिल जाएंगी। केंद्र ने यह भी बताया कि सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराना जारी रखेगी।

5 भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश, गोवा, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ​​यानी 11 अन्य राज्यों ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम तय समय से शुरू करने से इंकार कर दिया है।

महाराष्ट्र में 1 तारीख से ही होगा वैक्सीनेशन
महाराष्ट्र में 1 मई से ही 18+ को वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को बताया कि कम स्टॉक के साथ ही हम तय तारीख से वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं। मेरी लोगों से अपील है कि सेंटर्स पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। वैक्सीन कंपनियों से जैसे जैसे टीके मिलेंगे उस हिसाब से टीकाकरण चलाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए सामाजिक-आर्थिक आरक्षण
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पहले इंकार के बाद अब 1 मई से 18+ को राज्य के सीमित केंद्रों पर टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए एक बड़ी घोषणा भी की है। राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए सामाजिक-आर्थिक आरक्षण लागू करने का फैसला किया है। यानी सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्ड वाले अति गरीब लोगों में से 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग को वैक्सीन लगेगी। उसके बाद BPL कार्ड धारी गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को टीका लगाया जाएगा। सबसे बाद में सामान्य (APL) कार्ड वाले लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।

Share this News...