दलमा : पंक्षियों के संरक्षण में सराहनीय योगदान, पेड़ो में बर्तन टांगकर दिया जा रहा पानी

चांडिल । वन्य जीवों के संरक्षण और सेवा में दलमा क्षेत्र के लोगों ने सराहनीय पहल की है। दलमा बाबा बजरंग दल की ओर से सुभाष चंद्र महतो और बिजय कुमार के नेतृत्व में दलमा जंगल क्षेत्र की पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था शुरू की गयी गया है। मंगलवार को दलमा पहाड़ जाने वाली सडक़ के शहरबेड़ा दलमा चौक से हिरण पार्क तक के विभिन्न जगहों पर 25 मिट्टी से बने पात्रों में पछियों के लिए रस्सियों के सहारे पेड़ो पर टांग कर पानी की व्यव्स्था की गयी। इस दौरान सुभाष महतो ने बताया कि भीषण गर्मी में नदी, नाला, तालाब, झरना सूख रहे हैं, जिससे पक्षियों को पानी नहीं मिल रहा हैं। संरक्षण और पानी के अभाव में अनेकों प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है। इसके चलते संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के बर्तनों को पेड़ों में टांगकर पानी दिया जा रहा है। विजय कुमार ने कहा कि दलमा बाबा बजरंग दल के सदस्यों द्वारा यह सेवाकार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे सदस्यों द्वारा नियमित रूप से बर्तनों का निरीक्षण किया जाएगा और उनमें समय समय पर पानी भरा जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मान सिंह मार्डी, सोम हेम्ब्रम, मुन्ना महतो, सुब्रोत महतो, चन्द्रमोहन गोराई, मधुसूदन महतो आदि सदस्य मौजूद थे।

Share this News...