रिफ्यूजी कॉलोनी : टोटल सीलिंग में छूट मिले – सतनाम गंभीर

Jamshedpur,26 April : आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला प्रभारी सतनाम सिंह गंभीर ने जिला प्रशासन से मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी की टोटल सीलिंग में छूट देने का अनुरोध किया। बहुसंख्य लोगों को हो रही असुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड जांच कैम्प में रिफ्यूजी कॉलोनी से बाहर यथा नेहरू कॉलोनी, गोलमुरी, बंगाल कॉलोनी ,टेल्को आदि क्षेत्र के लोगों ने भी जांच कराई थी । लगता है इन लोगों की गिनती भी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासियों में की गयी जिससे संक्रमितों के आंकड़े ज्यादा दिख रहे है। उन्होंने बताया रिफ्यूजी कॉलोनी की अपनी आबादी लगभग 5000 निवासियों की है जिनमे 25 से 30 ही कोविड संक्रमित मिले हैं। पूरी कॉलोनी को सील करने से यहां के निवासियों को तरह तरह की परेशानियां होने लगी हैं, खासकर बच्चों के लिए जरूरी खाद्य नहीं उपलब्ध हो रहे। अतएव प्रशासन को इन संक्रमितों के सीमित घरों को सील कर कॉलोनी को छूट देनी चाहिए।यहां अधिकांश बाज़ारों में दुकान चलाने और अन्य कारोबार करने वालों का डेरा है। उनका कारोबार भी बंद हो गया है।
श्री गंभीर ने इस संबंध में विधायक सरयू राय से भी दूरभाष पर बातें कर उनसे पहल करने का अनुरोध किया।

Share this News...