जमशेदपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान को भी तेज कर दिया गया है लेकिन लोगों कोविशिल्ड नहीं बल्कि कोवैक्सीन दी जा रही है क्योंकि कोविशिल्ड का स्टॉक जिले में फिलहाल खत्म है. राज्य से जल्द आने की उम्मीद की जा रही है वही राज्य सरकार भी केंद्र की ओर नजर लगाए हुए हैं। सोमवार को विशेष कोरोना टीकाकरण के लिए चार सेंटर को चिन्हित किया गया है जिनमें लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं रहने के कारण पहले ही कई निजी सेंटर को बंद किया जा चुका है वहीं कुछ सेंटर पर स्टॉक है जो लोगों को पैसे जमा कर लगाए जा रहे हैं। जिला सर्विलांस विभाग ने रेड क्रॉस भवन, रविंद्र भवन, बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग व कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान शुरू किया है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।