सिख यूथ ब्रिगेड ने फिर दिया मानवता का परिचय

सीएमसी में इलाजरत युवक के परिजनों को भेजे 1.5 लाख रु.

जमशेदपुर : समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभानेवाली संस्था ‘सिख यूथ ब्रिगेडÓ ने एकबार अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक जरुरतमंद परिवार को इलाज हेतु आर्थिक मदद की. बिरसानगर निवासी अमनदीप सिंह गिल (15 वर्ष) गत जनवरी माह से वेल्लोर सीएमसी में कैंसर से जुझ रहे हैं. उसका परिवार अब तक अपनी जमा पूंजी से अमनदीप का इलाज कराता रहा लेकिन अब आगे इसे जारी रखने में स्वयं को असहाय महसूस करने लगा. परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी सिख यूथ ब्रिगेड के प्रमुख रंजीत सिंह को दी और सहायता मांगी.
एक नवयुवक के इलाज की बात सुनकर रंजीत अपने स्तर से उस परिवार को मदद करने की ठानी. इसके बाद उन्होंने शहर के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी एवं सिख समाज की संस्थाओं से संपर्क साधा और उनसे परेशानी बताई. इस कार्य में सभी ने मदद की और लगभग डेढ़ लाख रुपए की राशि इक_ा कर ली गई. रंजीत के प्रयास से उक्त राशि तत्काल उक्त जरुरतमंद परिवार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई, ताकि अमनदीप का ऑपरेशन एवं इलाज का कार्य कुछ हद तक आगे बढ़ सके. इसके लिए परिवार ने सहयोग करनेवाले सभी का आभार जताया है. ब्रिगेड के प्रमुख रंजीत सिंह ने अपने सहयोगियों, सुखविंदर सिंह, गुलशन सिंह फौजी, करतार सिंह, रविंद्र सिंह सोनी को धन्यवाद दिया है.

Share this News...