चक्रधरपुर में कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव बना कर घूमता रहा नारायण शर्मा
Chakradharpur, 24 April: ठठेरा मुहल्ला के नारायण शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ करते हुए पाजिटिव को निगेटिव किया और लोगों के बीच घूमता रहा। इसके पहले जब उसकी जांच की गई और जांच रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेट रहने की सलाह दी गई तो उसने इसका भी पालन नहीं किया। उसे शहर में लगातार घूमते हुए देखा गया। उसकी इस हरकत से चक्रधरपुर शहर में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई। इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी के आदेश पर चक्रधरपुर थाना में उसके विरूद्ध धारा 188/269/270/471 भादवि एवं 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। यह जानकारी पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई। पुलिस ने आम लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन करने और कोरोना बचाव संबंधी उपायों पर सचेत रहने की अपील की गई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा कोरोना पोजिटिव होकर गंभीर अवस्था में टाटा मोटर्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। इस प्रकार नारायण शर्मा द्वारा चक्रधरपुर में संक्रमण फैलाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।