रामगढ़, । रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू ओपी परिसर में आज आग लग गई। आग जब्त किए गए दर्जनों वाहनों में लगी है। ये वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे। शनिवार को अपराह्न में भीषण आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। कुजू ओपी पुलिस की सूचना पर रामगढ़ से दो दमकल के वाहन वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। दो दमकल से आग पर काबू नहीं पाए जाने के बाद टिस्को बेस्ट बोकारो से तीसरे दमकल को भी मंगाया जा रहा है। आग लगने की घटना में कुजू ओपी पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त कर रखे गए दर्जनों वाहन शामिल हैं।
जब्त बाइक से लेकर ट्रकों तक में आग लगी है। एनएच-33 के किनारे कुजू ओपी होने के कारण यहां जब्त वाहनों को रखने की जगह नहीं है। जब्त वाहनों को ओपी परिसर से करीब तीन सौ मीटर दूर मंदिर के पास खाली मैदान में रखा जाता है। जब्त वाहन वर्षों से वहां पर पड़े हुए हैं। इससे पहले भी यहां जब्त खड़े वाहनों में आग लगने की घटना हो चुकी है। आग कैसे लगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।