ड्रग्स विभाग ने मानगो में चार व बिष्टुपुर में चार दुकानों पर की छापामारी


जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वही जीवन रक्षक दवाओं की भी मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई जगहों पर कालाबाजारी की भी खबरें सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन को भी दवाओं की कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही थी जिसे देखते हुए उपायुक्त ने ड्रग्स विभाग को ऐसे दवा दुकानों की जांच पर कार्रवाई का निर्देश दिया । ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव इक्का के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग की टीम ने शनिवार मानगो में चार व बिष्टुपुर में चार दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान फिलहाल कोई गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने दुकानों में दवाओं के प्रिंट रेट व लोगों से ली जा रही कीमतों के बारे में जानकारी ली। इन दिनों कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीमीटर की मांग बढ़ गई। ड्रग्स विभाग ने सभी दवा दुकानदारों को निर्देश दिया है कि ऑक्सीमीटर या जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में कोई गड़बड़ी ना करें ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Share this News...