Chandil , 24vApril : नीमडीह थाना के बामनी गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष मामले में 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरेलाल महतो समेत बामनी गांव के 40 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। बामनी गांव में तीन दिन से मेला लगा था। भीड़ हटाने के लिए पहुंची पुलिस द्वारा बिना मौका दिए लाठी प्रहार के बाद गांव वालों ने हमला किया जिसमें नीमडीह बीडीओ, थाना प्रभारी, एक एएसआई व एक हवलदार घायल हो गए । बताया गया कि हिंसक झड़प के एक दिन पहले हरेलाल महतो उक्त मेला में शामिल हुए थे और उद्घाटन किया था जिसके लिए हरेलाल महतो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हिरासत में लिए गए नीमडीह के प्रमुख असित सिंह पातर को देर रात पुलिस ने छोड़ दिया।