जिला प्रशासन ने जारी की दवा व राशन दुकानों की सूची
जमशेदपुर : ‘स्वास्थ सुरक्षा सप्ताहÓ के दौरान आम जनता को जरुरी राशन व दवा की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार वैसे दुकानों की सूची जारी की है. वे दुकानदार फोन कॉल पर जरूरत के सामान की सप्लाई करेंगे. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार सभी इंसिडेंट कमांडर द्वारा लोगों की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रवार चिन्हित दुकान की सूची व इसके संचालक का फोन नंबर जारी किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें तथा होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ लें.
कदमा थाना क्षेत्र
दवा दुकानें : साकेत (रॉयल मेडिकल-8252364674), अरुप (भाटिया बस्ती-9234207147), जमशेदपुर मेडिकल स्टोर (9771419986), मित्तल मेडिकल (कदमा मार्केट), सुमित भट्टाचार्य (रामनगर कदमा-8340420890), अंजली मेडिकल (शास्त्रीनगर-6200472160).
राशन दुकान : राकेश जेनरल (एयरबेस कॉलोनी-9304039388), पवन कुमार (एस मार्ट-9472733333), रिलायंस फ्रेश (भाटिया बस्ती-7463066622), अर्जुन स्टोर (कदमा मार्केट-7004093303), विष्णु स्टोर (कदमा मार्केट-8709820286), सुशील कुमार शर्मा (7319759915), पूजा स्टोर (शास्त्रीनगर-6200739725).
चिकेन शॉप : संजय कुमार (एसके चिकेन शॉप-9546191227), तरुण फ्रेश शॉप (7903837574), नवशाद शॉप (7992385284) तथा पीटर चिकेन (7541098889).
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
सब्जी तथा किराना दुकान : रिलायंस फ्रेश (साकची-9835921645, 8709479192), फार्म 99 (गुरुद्वारा बस्ती साकची-9102244441, 0102244442), आरव स्टोर (रिफ्यूजी मार्केट साकची), एंजल ग्रोसरी (कालीमाटी रोड साकची-9334762393), अमृता मेगा मार्ट (सीतारामडेरा-8877629710), बनमाली साहू शॉप (साकची मार्केट-9709668204), ग्रॉसर्स मार्केट (साकची कालीमाटी रोड कुंती टावर-7970981777), वंशा स्टोर (काशीडीह-9835348307), लोकनाथ स्टोर (काशीडीह-8210478376).
दवा दुकानें : न्यू लाइफ मेडिकल (स्ट्रेट माइल रोड, साकची-9334185339), डेज मेडिकल (साकची-9304961045), साहू मेडिकल (साकची बाजार-8789382575), वी केयर (साकची-6200148430), कृष्णा फार्मा (साकची-9905121218), ड्रग हाउस (काशीडीह-8002880885), चंदन मेडिकल (साकची मार्केट-9234677786), मेडिसिन हाउस (साकची-9006283900), मेडिसिन सेंटर (साकची-6204205785).
मानगो नगर निगम
दवा व किराना की दुकानें : उमेश गुप्ता (मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल-9304540326), शंकर लाल शर्मा (आशीर्वाद स्टोर-8917560724), प्रमोद कुमार (अरुण स्टोर-9431186817), विश्वनाथ पात्रो (पूजा मेडिकल-9334712001), मो. नौशाद (अलसिफा मेडिकल स्टोर-6287888305), मो. आरिफ (टाटा मेडिकल स्टोर-6299477713), सुनील कुमार (नंदलाल स्टोर-8603752894), राहुल कुमार (रिलायंस फ्रेश-8709913132).
एमजीएम की दवा दुकानें : आरके मेडिकल (9835848217), दत्ता स्टोर (9801356631), कुमार मेडिकल (9771355823), दुर्गा मेडिकल (9279209622), आयूष मेडिकल (7979808872), दत्ता एंड संस (9334222503), रविन्द्र स्टोर (9931183443).
उलीडीह की दवा दुकानें : केशरी स्टोर (9430348509), विशाल मेगा मार्ट (6299342220, 7217837063), लक्ष्मी मेडिकल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (0657-2651159), पॉल मेडिकल हॉल (7488097794), तिलक मेडिकल (9835564590).
जुगसलाई नगर परिषद
किराना दुकान : मुकेश कुमार (गंगा स्टोर, गौशाला नाला रोड-9801659333), विकास अग्रवाल (विकास स्टोर, स्टेशन रोड-9835777723), सुरेश (सुरेश स्टोर, स्टेशन रोड-9835175020), एन अग्रवाल (राधा जनरल स्टोर, स्टेशन रोड-9431385924), मोहन मित्तल (मोहन स्टोर, नया बाजार-8797311781).