पूरे देश में जिस आक्सीजन के लिये हाहाकार, टाटा स्टील कर रही कई राज्यों में प्रतिदिन 300 टन की सप्लाई

टीएमएच, एमजीएम, टिनप्लेट समेत अन्य अस्पताल में आपूर्ति जारी
जमशेदपुर, 22 अप्रैल : कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत हो रही है व अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उससे हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच टाटा स्टील ने झारखंड समेत अन्य राज्यों की अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया है. टाटा स्टील के ऑक्सीन आपूर्ति में आगे बढऩे से शहरवासियों के साथ राज्यवासियों व दूसरे राज्य के लोगों को भी राहत मिली है. माना जा रहा है कि टाटा स्टील ने कई राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति का बीड़ा उठा लिया है. प्रतिदिन करीब 300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है. एक ओर से कोरोना के लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं तो दूसरी ओर ऑक्सीन की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है. टाटा स्टीन ने झारखंड के साथ अन्य राज्यों के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया है. टाटा स्टील जमशेदपुर, कलिंगानगर व ढेकेनाल प्लांट झारखंड, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में प्रतिदिन करीब 300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है, जिससे इन राज्यों में ऑक्सीजन की काफी हद तक समस्या कम हो रही है. कोरोना मरीजों को राहत भी मिल रही है. टाटा स्टील में कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं उसके अनुसार बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं. टीएमएच में फिलहाल 365 ऑक्सीजन बेड बनाए गए हैं. टाटा स्टील जिले के टीएमएच के साथ टीएमएच, एमजीएम अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल व टाटा मोटर्स अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है.
——————–
फिलहाल कंटेनर से ऑक्सीजन की आपूर्ति
टाटा स्टील जमशेदपुर, कलिंगानगर व ढेकेनाल में पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. झारखंड, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश में टेलर व कंटेनर से ऑक्सीजन भेजा जा रहा है.
——————–
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहल
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश मेंं ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. जिसे देखते हुए टाटा स्टील मदद के लिए आगे आ गई है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों के अस्पताल में ऑक्सीजन हाहाकार है जिससे देखते हुए बेहतर पहल करते हुए ऑक्सीन की आपूर्ति लगातार की जा रही है.
——————
भारत सरकार ने एक समिति की स्थापना की है जो देश के सभी स्टील इंडस्ट्रीज में उपलब्ध उत्पादन, खपत व स्टॉक की समीक्षा करती है. प्रत्येक स्टील प्लांट से विभिन्न राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का वितरण आवंटित किया है. राष्ट्रीय तत्कालिकता के जवाब में हम झारखंड, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के अस्पताल में प्रतिदिन 300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. जमशेदपुर में टीएमएच, एमजीएम, टिनप्लेट अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल समेत कई अन्य अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. ऑक्सीजन की आपूर्ति टेलर व कंटेनर से की जा रही है. वर्तमान में ऑक्सीजन ले जाने और परिवहन करने के लिए कंटेनरों और ट्रेलरों की कमी है. हम उम्मीद करते हैं कि परिवहन समस्या का समाधान शीघ्रता से हो, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सभी जगह पर हो सके. टाटा स्टील वैकल्पिक सोर्सिंग पर भी काम कर रही है.
प्रवक्ता, , टाटा स्टील

Share this News...