लक्ष्मण गिलुवा कोरोना पाजिटिव, टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती, Twitter पर कुणाल के SOS के बाद मिला Remdisivir


जमशेदपुर 22 अप्रैल: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, चाईबासा के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा कोरोना पाजिटिव हो गये हैं। उनको टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनको ऑक्सीजन बेड पर रखना पड़ा है। चिकित्सक ने उनको रेमडीसीवीर इंजेक्शन prescribe किया । अस्पताल में इस इंजेक्शन का कोई डोज उपलब्ध नही होने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्विटर पर राज्य एवम ज़िला प्रशासन तथा स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। श्री षाड़ंगी के ट्वीट के बाद हड़कंप मचा। श्री गिलुआ की हालत critical मानी जा रही है। परिजनों का मानना है कि उन्हें ICU में भेजा जाना चाहिये। इस बीच खबर मिली है कि उक्त Remdisivir के 6 में 3 इंजेक्शन उनके लिए उपलब्ध कराया गया है। कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य मंत्री से श्री गिलुआ के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक सभी उपाय करने का अनुरोध किया है।

Share this News...