जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर उपायुक्त सूरज कुमार ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन एंबुलेंस व दवा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त सूरज कुमार ने सिविल सर्जन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी इंसीडेंट कमांडर व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोरोना बीमारी के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन एंबुलेंस व दवा की समुचित व्यवस्था कराएं जिससे कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज आए तो उनका समुचित इलाज हो पाए। उन्होंने कोरोनावायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए या निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में या व्यवस्था जरूरी है। उन्होंने कहा कि संसाधनों से लेस एंबुलेंस को भी 24 घंटे सातों दिन क्रियाशील रखना जरूरी है से लक्षण वाले मरीजों को तत्काल भर्ती कर इलाज किया जा सके । वैसे मरीज जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्रों में संभव नहीं है ऐसी स्थिति में उनके बेहतर इलाज के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0657 244 0 111 , 222 1717 व्हाट्सएप संख्या 89 87 51 00 50 पर संपर्क कर जहां बेड हो वहां मरीज को एंबुलेंस से भेज कर भर्ती कराया जा सके।