Jamshedpur,19 April : साकची गरम नाला के पास आज दिन में मोटरसाइकिल सवार तपन कुमार से अपराधी नकद 70 हजार रुपये छीन कर भाग गए, ऐसी झूठी कहानी गढ़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने एक्सपोज़ किया। वरीय आरक्षी अधीक्षक ने बताया उक्त व्यक्ति द्वारा देर शाम खुद ही कबूल किया गया कि उसने झूठी कहानी गढ़ी। पहले उसने बताया कि वह बिष्टुपुर स्थित किसी बैंक से रुपए की निकासी कर अपने घर लौट रहा था ।इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा उसे धक्का देकर गिरा दिया गया और मारपीट और हथियार के बल पर नोटों से भरा बैग छीन कर भाग गए ।पुलिस ने मामले की जांच की तब घटना की बात गलत निकली।
पता चला कि साकची होटल केंनेलाइट के कर्मचारी कमल देव ने छिनतंई की झूठी कहानी रची थी। साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कुल 70 हजार रुपये कमल देव के मित्र के पास से बरामद कर लिए है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि कमल ने शिकायत की थी कि आज दिन में वह बिष्टुपुर आईसीआईसीआई बैंक से रकम की निकासी कर लौट रहा था तभी गरमनाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उसे ओवरटेक करके रोका और धक्का मार के गिरा दिया मारपीट की और पिस्टल के बल पर रुपए छीन कर भाग गये। दिनदहाड़े लूट की घटना होने के बाद उन्होंने अपने स्तर से पूरे क्षेत्र का जांच की और सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की ।जांच करने के बाद कमल से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी कहानी उसने खोल दी। उसने बताया कि होटल के पैसे थे जिसने अपने दोस्त को यह कह कर दे दिया कि उसके पीएफ के पैसे हैं ।इसे अपने पास रख लो बाद में ले लेंगे।