Dumka, 18 April: मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सन्नू अग्रवाल ने कोलकाता जा रहे एक मरीज को अपने बीमार पति के लिए रखा आक्सीजन सिलिंडर देकर मानवता की मिसाल पेश की । शनिवार को प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष रिंकू मोदी के पास साहेबगंज से कोलकाता जा रहे एक मरीज को आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत आयी, लेकिन संस्था के पास उपलब्ध सारे सिलिंडर खत्म चुके थे । इस हालत को देख कर अध्यक्ष सन्नू अग्रवाल ने अपने बीमार पति के लिए रखा आक्सीजन सिलिंडर मरीज के परिजनों को सौंप दिया । परिजन सिलिंडर के लिए काफी देर से मिन्नत कर रहे थे , क्योंकि उनके पास का आक्सीजन सिलिंडर खत्म हो गया था। रिंकू मोदी ने जब अध्यक्ष को उस बीमार यात्री के बारे में बताया तब उन्होंने अपने पति के लिए रखा आक्सीजन सिलिंडर उन्हें दे दिया। मरीज के परिजन धन्यवाद देते हुए कोलकाता चले गए। उल्लेखनीय है कि दुमका मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा वर्तमान में अठारह आक्सीजन सिलिंडर लोगों की मदद के लिए व्यवस्थित किये गए है। इसके अलावा यह संस्था मास्क, जरूरत मंदो को बूस्टर आदि भी उपलब्ध करा रही है । प्रेरणा शाखा सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रही है । मौजूदा समय में शाखा के इस कार्य के लिए सभी सराहना कर रहे हैं। शाखा के कार्यों में सचिव रश्मि टेकरीवाल , उपाध्यक्ष पिंकी नारनोली,कोषाधयक्ष श्रुति नारनोली , सीमा अग्रवाल, प्रीति मोदी,मानसी मोदी, गूंजा पटवारी, शालिनी कोटरीवाल, नूतन भालोठिया,अंजना पटवारी, शालिनी भालोटिया,नूतन भालोटिया, संगीता बजाज,मीनू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,सोनू मोदी, सविता भालोटिया, दिव्या शर्मा, रिंकू हिम्मतसिंका, नीतू मोदी, ज्योति केडिया, रश्मि मेहारिया, कंचन मेहारिया , अनिता मेहारिया काफी सहयोग कर रही हैं।