जमशेदपुर पुलिस ने आज कदमा सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी दीपक कुमार को मीडिया के सामने लाते हुए खुलासा किया कि किस तरह दीपक ने अपनी पत्नी दोनों बेटियां और ट्यूशन टीचर की निर्मम हत्या की।हत्या करने के बाद उसने टयूशन टीचर से दुष्कर्म किया।पूछताछ में दीपक ने बताया कि वेब सीरीज देख उसने अपने परिवार, रौशन, उसकी पत्नी और रौशन के मामा प्रभु की हत्या की योजना बनाई थी। जबकि, शिक्षिका द्वारा उसकी पत्नी और बेटियों की लाश देखने के बाद शोर मचाने के कारण उसकी हत्या की। शिक्षिका की हत्या करने के बाद उसका लाश ठिकाने लगाने के दौरान उसकी नियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने शिक्षिका के शव के साथ रेप किया।
दीपक वेब सीरीज देखने का शौकीन था। पाताल लोक और और असुर नामक वेब सीरीज वह काफी देखता था। घटना के 1 दिन पूर्व भी उसने अपनी पत्नी के साथ वेब सीरीज देखी थी। पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी नामक एक चरित्र से वह प्रभावित था। इसीलिए उसने सब की हत्या हथौड़े से की। रोशन और अंकित पर भी उसने हथौड़ा से ही वार किया था।
वहीं, SSP ने कहा कि अपना पूरा परिवार खत्म कर देने वाले आरोपी के आंख से एक बूंद आंसू तक नहीं गिरा।
जिले के एसएसपी डॉ तमिल वणन सिटी एसपी ने पूरी घटना के बारे में प्रेस को बताया जमशेदपुर के इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को कल धनबाद से गिरफ्तार किया गया था.दोपक ने पुलिस से कहा कि उसके दोस्तों के कारण कारोबार में उसे बहुत घाटा हो गया था। इस कारण उनकी हत्या की योजना बनाई थी।
जेल जाने के बाद परिवार को ठाेकर ना खाना पड़े इसलिए पत्नी और बेटियों को मार दिया-दीपक
–
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त प्रभु और उसके साले रौशन के कारण कर्ज में डूब गया था। उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। दीपक के अनुसार, उसने अपने परिवार की हत्या इसलिए की क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके जेल जाने के बाद पत्नी और बेटियों को पैसे के लिए दर-दर भटकना पड़े। दीपक ने बताया कि वह शिक्षिका की स्कूटी लेकर अपने बचपन के दोस्त प्रभु की हत्या करना चाहता था। जोजोबेड़ा में उसने प्रभु की हत्या करने की योजना बनाई थी। शिक्षिका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जब घर पहुंची तो उसने चाकू का भय दिखा उससे उसकी स्कूटी का चाबी मांगा। इसी बीच शिक्षिका ने उसकी पत्नी और बच्चों की लाश देख ली। शोर मचाने पर दीपक ने शिक्षिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
पहले पत्नी की हत्या की, उसके बाद दोनों बेटियों को मारा
SSP ने बताया कि दीपक ने सबसे पहले अपनी पत्नी वीणा कुमारी की हत्या की। 12 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे उसने पत्नी की हथौड़ा से मार और तकिया से मुंह दबा हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपनी बड़ी और छोटी बेटी की हत्या की। फिर वह गहने लेने अपने ससुराल गया। रोशन और उसकी पत्नी को लंच पर बुला दोनों की हत्या करने की दीपक की प्लानिंग थी। परंतु रोशन के साला अंकित के वहां आ जाने से उसका प्लान बिगड़ गया।
हत्या करने के बाद पुरी चला गया था दीपक
SSP ने बताया कि चार हत्या करने के बाद दीपक राउरकेला गया। वहां उसके बुलेट का टायर पंक्चर हो गया। एक गैरेज में बुलेट को खड़ा कर उसने एक कार बुक की और वहां से पुरी चला गया। पुरी के एक होटल में वह 2 दिन तक रहा। फिर कार बुक कर वहां से रांची आ गया। रांची में उसने शॉपिंग की। इसके बाद वह कार से ही धनबाद पहुंचा। वहां शुक्रवार को HDFC बैंक में पैसा जमा करने के दौरान वह पकड़ा गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे उसने बैंक में पैसे जमा किए। दोबारा 2:30 बजे पैसे जमा करने आने के दौरान व पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दीपक नशा करने का था अभी 11 लाख के कर्ज में डूब चुका था प्रभु ने हीं उसका पुश्तैनी मकान सोपोडेरा वाला 4000000 में बिकवाया था। 20 लाख दीपक को मिले और 2000000 उसके भाई ने 20 लाख की रकम से 17 लाख में प्रभु से हाईवा ली।शेष रकम से बुलेट मोटरसाइकिल खरीद।उसके बाद हाईवा जोजोबेरा प्लांट में चला रहा था जिसकी देखरेख रोशन कर रहा था । 5 लाख की किश्त हाईवा के नहीं दे पाया जिसके कारन और मानसिक तनाव में आ गया रोशन हिसाब किताब देखता था जिससे पैसे के मांग की तो वह टालमटोल कर दिया जिसके कारण उनसे हुई दुश्मनी। प्रभु ने हाईवा एक कंपनी में लगाई थी परंतु लॉकडाउन के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया 34000 वेतन था लोन लेने के कारण केवल ₹8000 ही वेतन मिलता था। परिवार चलाना मुश्किल हो गया था जिसके कारण एक योजना के तहत उसने घटना को दिया अंजाम. सप्ताह 10 दिन पहले से ही योजना बना चुका था।