बहरागोड़ा 16 अप्रैल बहरागोड़ा प्रखंड के मानुष्मुडिय़ा में शुक्रवार की शाम बजरंगबली मंदिर प्रांगण में पूजा कमेटी की हो रही एक आवश्यक बैठक के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक मंदिर के प्रांगण में जा टकराई। बहरागोड़ा की ओर से तेज रफ्तार से दो ट्रक अवैध रूप से लोहा मिट्टी ओवरलोड लेकर चाकुलिया की ओर जा रहा था। वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर मंदिर प्रांगण में जाकर सीधे टकराया . घटना के क्रम में कमेटी के 30 मेंबर बैठक कर रहे थे। हलांकि वे सभी सदस्य बाल बाल बचे गए। घटना इतनी भयावह थी कि दो बाइक समेत एक साइकिल से टकराते हुए ट्रक सीधे मंदिर में बन रहा पंडाल से जा टकराया। ज्ञात हो की मटियाना चाकुलिया रोड में वर्षो से अवैध धंधा चल रहा है जिसके संरक्षण बड़े से बड़े लोग दे रहे हैं। उन्हीं के इशारे से ही एक काला धंधा रात के अंधेरे में चलता रहता है। इसकी खबर होने के बावजूद भी प्रशासन चुप्पी साध रखी हैं। ग्रामीणों का कहना है की प्रशासन के मिलीभगत से ही अवैध धंधे को संरक्षण दिया जा रहा है। इस घटना ने साबित कर दिया मटियाना चाकुलिया रोड में आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या पर पहल करते हुए कार्रवाई की मांग की।