रांची । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखण्ड में भी सरकार सख्त कदम उठा सकती है ।
शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्वदलीय बैठक करेंगे। सभी की राय और राज्य की तैयारी की समीक्षा के बाद फैसला लेंगे। हालांकि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पूर्ण लॉकडाउन की बात से इनकार किया है।
झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने, और अधिक सख्ती करने या फिर कड़ी पाबंदियां लगाने से पहले सीएम सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहते हैं। इसके लिए शनिवार को शाम साढ़े छह बजे जूम एप के जरिये वे दूसरी पार्टियों के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनकी राय जानेंगे। उनकी मंशा है कि कड़े फैसले लेने के पहले सभी को विश्वास में लिया जाए। सीएम इसके बाद शनिवार को ही आपदा प्रबंधन विभाग की हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें साल 2021 की झारखंड बोर्ड, जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद करने, टालने या अगले आदेश तक स्थगित करने के बारे में आखिरी और बड़ा फैसला करेंगे। इससे पहले जैक ने 10वीं और 12वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल शाम 6:30 बजे से वर्चुअल माध्यम से सर्वदलीय बैठक होगी। इसमें राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श होगा। राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श और सुझाव के आधार पर सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए कड़े फैसले करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सभी राजनीतिक दलों को इसकी सूचना दी गई है। कल दोपहर तक सभी दलों को बैठक के लिए जूम एप का लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।