कोलकाता
पश्चिम बंगाल के चुनाव में कोरोना संकट को देखते हुए आखिरी तीन राउंड का मतदान एक साथ ही कराने के सुझाव का बीजेपी ने विरोध किया है। चुनाव आयोग की ओेर से मतदान और प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने यह राय दी है। बीजेपी की ओर से मीटिंग में शामिल हुए स्वप्नदास गुप्ता ने कहा कि इससे मतदाताओं और चुनाव लड़े प्रत्याशियों को नुकसान होगा। दासगुप्ता ने कहा कि पार्टी यह नहीं चाहती है कि लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी भावना को किसी तरह की चोट पहुंचे।
दासगुप्ता ने बताया, ‘हमने चुनाव आयोग की मीटिंग में कहा कि हम कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे, जिसे चुनाव आयोग ने तय किया है. हमारी अपील है कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, जो उन मतदाताओं से भेदभाव करता हो, जहां अभी वोटिंग होनी बाकी है। जिन जगहों पर मतदान हो चुका है और जहां होना है, उन सभी के लिए एक से नियमों का पालन किया जाना चाहिए।’ बीजेपी लीडर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से आखिरी के तीन राउंड्स की वोटिंग एक साथ कराने को लेकर कुछ नहीं कहा है। हमारी राय कि चुनाव पहले से तय प्रक्रिया के तहत 8 चरणों में ही होना चाहिए।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सवाल पूछे जाने पर दासगुप्ता ने कहा कि प्रचार अभियान नहीं रोका जा सकता। यही नहीं इस तरह की मांग पर हैरानी जताते हुए दासगुप्ता ने कहा कि आखिर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों और मतदाताओं का हक कैसे छीना जा सकता है।
इसके अलावा वर्चुअल चुनावी रैलियों और बैठकों की संभावना को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो पाएगा। दासगुप्ता ने कहा कि 8 चरणों में से आधे राउंड पहले ही पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में समानता का बर्ताव करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि पूरी प्रक्रिया का इस तरह से पालन किया जाए कि कोरोना से बचाव भी हो सके और लोकतांत्रिक मूल्यों से भी कोई समझौता न होने पाए।