पत्नी ने mgm थाना क्षेत्र में की आत्महत्या, पति बॉडी ले गया गालूडीह, वही हुआ पोस्टमार्टम

जमशेदपुर 15 अप्रैल संवाददाता : एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है आत्महत्या करने व्वाली पत्नी का शव पति एमजीएम पुलिस को बिना सूचित किए घाटशिला के गालुडीह ले गया गया । गालूडीह थाना में ही सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद घर तक पत्नी के शव का पोस्टमार्टम भी घाटशिला में किया गया और उसका दाह संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में मृतिका अंकिता माडी के पिता भिलाई पहाड़ी निवासी गणेश सोरेन के बयान पर दमाद और घोड़ा एमजीएम निवासी शंकर मरांडी के खिलाफ बेटी की हत्या कर साक्ष्य पाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंकिता की शादी शंकर मरांडी के साथ 1 वर्ष पूर्व हुई थी। 12 अप्रैल को पति काम पर चला गया था जब रात में लौटा तो देखा था पत्नी लोहे के पिलर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस को बिना बताए ही शव को उतारा और अपने गांव गालूडीह ले गया। गालूडीह पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस और अंकिता के परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और थाना को सूचित किया गया थाना के द्वारा सारी कानूनी प्रक्रिया की गई शव का घाटशिला में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जिनके द्वारा अपने रीति रिवाज के अनुसार का दाह संस्कार भी कर दिया गया घटना के बाद लड़की के पिता ने एमजीएम थाना प्रभारी को पूरी घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है यह बात सामने आई है कि पति शंकर मरांडी अपनी पत्नी के साथ गोरगौङा में ही रहता था। पति मजदूरी करता था जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की है जबकि मृतिका के परिजनों का आरोप है कि बेटी की हत्या कर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share this News...