Jamshedpur,12 April : MGM अस्पताल में गंभीर दुर्घटना में घायल मरीज़ को पाँच घंटे तक नहीं मिला एम्बुलेंस जबकि वहां चिकित्सक ने इलाज से हाथ खड़े करते हुए रांची के लिये रेफेर किया था । कुणाल षाड़ंगी की पहल पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग। सिविल सर्जन के कहने पर मरीज़ को राँची जाने के लिए ambulance मिला । गोविंदपुर निवासी बापी सीट कल रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें MGM में एडमिट कराया गया था। सुबह डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स राँची रेफ़र कर दिया मगर सुबह 9 बजे से दिन के 1.30 बजे तक उनके परिजन 108 एम्बुलेंस सेवा के नंबर पर कॉल करते रहे लेकिन उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिल रही थी। उनकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है और गंभीर स्थिति में अपने पति को खून में लतपथ अस्पताल में पड़े देख वह बिलख बिलख कर रो रही थी।
परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह के माध्यम से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को इसकी सूचना दी। तब वे भाजपा एस सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा के साथ एमजीएम पहुँचे और इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 28 पर उस हाल में पड़े बापी सीट को देख कर वहीं से सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल से दूरभाष पर संपर्क साधा और अबिलंब एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। सिविल सर्जन के आदेश के बाद चंद मिनटों में ही 108 एम्बुलेंस वहाँ पहुंचा और सभी के सहयोग से बापी सीट को राँची रिम्स के लिए रेफ़र किया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए कुणाल ने MGM की दयनीय स्थिति पर दुख प्रकट किया और कहा कि कोरोनकाल में गंभीर अवस्था में पड़े मरीज़ को अगर एंबुलेंस मिलने में घंटों लगते हों तो इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली का पता चलता है। धरातल पर स्थिति बिलकुल उलट है। वायरस का संक्रमण बढ रहा है। ऐसी परिस्थिति से मुक़ाबला करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को युद्ध स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है।
कुणाल षंडगी के साथ विकास सिंह, बिमल बैठा, राजेश साव, विजय ओझा, हेमंत सिंह, रामसिंह कुशवाह उपस्थित थे ।