जमशेदपुर, 10 अप्रैल र): जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई जबकि 303 पॉजिटिव मिले. देश का प्रसिद्ध प्रबंधकीय संस्थान एक्सएलआईआर के 46 छात्र व छात्राएं समेत प्रोफेसर पॉजिटिव मिले. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के छ: एमबीबीएस छात्र भी पॉजिटिव मिले. जिला प्रशासन ने एक्सएलआरआई हॉस्टल को सील कर दिया है. सभी छात्र होम क्वारंटाइन किए गए हैं.
शनिवार को जिले में 3059 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 303 पॉजिटिव मिले. कोरोना से चार लोगों की मौत हुई. टीएमएच में मानगो की 61 वर्षीय महिला, मानगो के 62 वर्षीय एक व्यक्ति व मानगो के 81 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई. आदित्यपुर के 64 वर्षीय व 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. चाईबासा के 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को चार लोगों की कोरोना से मौत की जानकारी दी गई है जिनमें मानगो के दो, पोटका के एक व कदमा के एक व्यक्ति को शामिल किया गया. बताया जाता है कि पोटका में एक महिला की व कदमा में एक अन्य व्यक्ति की शुक्रवार को ही मौत हो गई थी. जिले में अब तक 386 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 303 कोरोना मरीजों एक्सएलआरआई के 11 छात्र व छात्राएं जबकि एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 6 एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं. जिले में 201 लोग संक्रमण मुक्त हुए. अब तक 20467 मरीज मिले हैं जबकि 18730 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में 1351 संक्रमित हो गए हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 92.89 प्रतिशत जबकि राज्य 92.16 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी दर 91.70 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में राज्य भर के विभिन्न जिलों में 1925 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या महज 553 रही। अब पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9249 पहुंची गई है। इनमें से केवल रांची में 4721 संक्रमित है।
एक्सएलआरआई के प्रवक्ता प्रो. सुनील वर्गीस ने कहा- संस्थान ने इसे लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों-कर्मचारियों व शिक्षकों को भी कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है। कैंपस को सैनिटाइज कराया जा रहा है। संस्थान द्वारा ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। राज्य में यह पहली बार है जब किसी शैक्षणिक संस्थान में इतनी बड़ी संख्या में छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संस्थान परिसर में हजारों की संख्या में छात्र व शिक्षक व उनके परिवार के सदस्य रहते हैं। ऐसे में संक्रमित छात्र किनके संपर्क में आए हैं, इसका पता भी लगाया जा रहा है।
कदमा में फिर सबसे अधिक 40, टेल्को में 36 पॉजिटिव मिले
: जिले में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में सबसे अधिक रिकॉर्ड 303 कोरोना पॉजिटिव मिले. कदमा में सबसे अधिक 40 पॉजिटिव मिले जबकि टेल्को मेें 36 मरीज मिले. बिष्टुपुर में 27, साकची में 33, सोनारी में 22, मानगो में 19, एमजीएम में दो, सीतारामडेरा में, परसुडीह में 6, सिदगोड़ा में 20, गोलमुरी में तीन, बागबेड़ा में 6, बर्मामाइंस में 3, गोविन्दपुर में दो, जुगसलाई में 6, सुन्दरनगर में तीन, बहारागोड़ा में एक, चाकुलिया में 6,घाटशिला में तीन व अन्य जगह पर 59 पॉजिटिव मिले हैं.