आदित्यपुर : गर्मी एवं व्याप्त जलसंकट को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने शनिवार को निगम कार्यालय में सभी जलापूर्ति एजेंसियों के साथ बैठक की तथा पानी के पूरे सप्लाई सिस्टम की जानकारी ली.
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम जलापूर्ति से संबंधित सभी पंपों की जानकारी ली गई तथा स्टैंडबाई पंप को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही डब्ल्यूटीपी के पंप के साथ-साथ सभी पंपों की मरम्मत कराने तथा स्टैंडबाई पंप को सभी जगह दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. निगम के एमबीआर यानी संप से पानी टैंकरों के द्वारा पानी के चोरी को रोकने के लिए निगम की ओर से सिक्योरिटी गार्ड रखने का निर्देश दिया गया तथा तथा डब्बो के द्वारा पानी लेने के लिए एमबीआर में एक अलग नल लगाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) के मेकेनिकल एवं सिविल विभाग, जेबीवीएनएल, जुडको एवं जिंदल कंपनी तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे.
डैम व फिल्टर प्लांट में सामान्य बिजली आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश
बैठक में नगर आयुक्त ने जेबीवीएनएल को भी सीतारामपुर डैम तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया तथा स्टैंड बाय ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त रखने का निर्देश प्रदान किया. वहीं बिजली के पोलों से सटे पेड़ पौधों की छटाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि आंधी-पानी में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो सके.