Potka,10 April: कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर उड़ीसा मुख्य मार्ग पर रसुनचोपा के समीप हथियार के बल पर लुटेरों ने दो बकरी व्यवसायियों से 1.70 हजार रुपए लूट लिए। दोनों व्यवसायी उड़ीसा के है जो हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट के लिये आ रहे थे.घटना की सूचना मिलने के बाद मुसाबनी डी एस पी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है पुलिस लुटेरों द्वारा प्रयुक्त वाहन को जब्त करने में सफल हुई है.