शिविर में 131 ने किया रक्तदान
जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी स्व. चितरंजन मुखर्जी एवं वीर शहीदों के स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 131 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन 100 फील्ड रेजीमेंट सोनारी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय ने किया. उनके साथ ईसीएचएस क्लीनीक के आफिसर इन्चार्ज ब्रिगेडियर पीके झा, शिविर संयोजक तथा चितरंजन मुखर्जी के पुत्र सुदिप्तो मुखर्जी, वी नटराजन, सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डा. संजय गिरी, रेड क्रॉस के विजय कुमार सिंह शामिल थे.
इस अवसर पर कर्नल मोहित सहाय ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जो भी रक्तदान कर रहे हैं, वे सच्चे मायने में सेवा कार्य कर रहे हैं और लोगों का जीवन बचा रहे हैं. डॉ संजय गिरी ने कहा कि रक्तदान महादान है, कोरोनाकाल में लोगों को रक्त देकर इसमें मदद करनी चाहिए. शिविर को सफल बनाने में पूर्वी सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के साथ डॉ. कमल शुक्ला, राजीव रंजन, बृज किशोर सिंह, दिनेश सिंह, राजदेव सिंह, रमेश सिंह, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, हंसराज सिंह, बलराम पसारी, जावेद हुसैन, मनोज ठाकुर, मिथिलेश कुमार, अशोक शर्मा लॉयन्स क्लब की नलिनी मुखर्जी, राजीव रंजन, इनकुटी मिनाक्षी, श्रीनिवास राव, रवि सरावगी, अल्पना भट्टाचार्य, बालमुकुन्द गोयल, दीपक भालोटिया, दीपक मित्रा, डॉ. टीबी दत्ता, डीके घोष, शान्ता अधिकारी आदि मौजूद थे.