जमशेदपुर में कोरोना विस्फोट, साल में आंकड़ा पहली बार 200 के पार,रांची में 850 मामले


जमशेदपुर, 8 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को इस वर्ष का सबसे अधिक 204 कोरोना पॉजिटिव मिले.झारखंड में आज कुल 1882 मामले सामने आये। रांची में सबसे अधिक 850 एवं धनबाद में 91 कोरोना मामले आये।
जमशेदपुर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 1072 पहुंचा.जिले में 2557 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 204 पॉजिटिव मिले. जिले में 56 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर से 1356, ट्रूनेट मशीन से 322 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 879 लोगों का किया गया. 1356 में 84 लोग, 322 में 72 व 879 में 48 पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 19908 मरीज मिले हैं जबकि 18457 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

जिले में संक्रमितों की संख्या 1072 तक पहुंच गया. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक मरीज मिले हैं. जिले की रिकवरी दर 93.67 प्रतिशत, राज्य की 93.10 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 92.10 प्रतिशत है.
—————-
जिले में 2428 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन
जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने व कुछ सेंटर पर वैक्सीन होने के कारण गुरुवार को 2428 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जबकि 288 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. अब तक 120502 लोगों को पहला डोज व 22039 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 45 लोगों को जबकि शहरी क्षेत्र में 2383 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई. टीएमएच में 901 लोगों को वैक्सीन दी गई.

Share this News...