सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। सभी सब्जेक्ट के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल एकेडमिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in है। इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
4 मई से शुरू होगी परीक्षा
इस साल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी, जो 14 जून तक जारी रहेगी। जबकि स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं, इस साल परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए 11 जून या उससे पहले प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर ही आपको सभी विषयों के सैंपल पेपर मिलेंगे।
10वीं- 12वीं के सैंपल पेपर पर क्लिक करने पर नया टैब खुलेगा।
जिस विषय के पेपर पर क्लिक करेंगे वह नए टैब में खुल जाएगा।
अब विषयवार सैंपल पेपर पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।