जमशेदपुर 8 अप्रैल संवाददाता सिदगोड़ा पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा (15) वर्षीय के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने के मामले के अभियुक्त रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी ए बी ब्लॉक बालाजी रोड बागूननगर नगर निवासी पतरस लाकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । नाबालिग छात्रा ने अपनी मौसी के ससुर पर अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में की थी बाद में पुलिस ने इस संबंध में एबी ब्लॉक बालाजी रोड बागूननगर मनोज लकङा के बयान पर 731 डी ब्लॉक बालाजी नगर बागूननगर नगर बस्ती निवासी पतरस लकङा और उसकी सौतेली मां सरवन लता लकड़ा के खिलाफ नाबालिक के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया पीड़िता ने बताया उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी जैप 6 से रिटायर्ड है। पीड़िता सुंदरनगर में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा है। पीड़िता आरोपी को नाना बुलाती है।
पीड़िता ने बताया- बचपन में ही उसके पिता भाग गए थे। कुछ दिनों बाद मां का भी निधन हो गया। जिसके बाद वह अपनी मौसी के साथ रहने लगी। बचपन में भी मौसी के ससुर उसके साथ गलत हरकत करते थे। उसने मामले की जानकारी अपनी मौसी को दी। मौसी ने उसे ही डांट लगाई। बाद में कस्तूरबा स्कूल में उसका नामांकन करा दिया। वह वहीं रहने लगी। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर वह वापस अपने मौसी के घर आ गई। जहां आरोपी दोबारा उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके नाना उसकी छोटी बहन (6) के साथ भी अश्लील हरकत करते हैं। बार-बार मना करने के बाद भी नाना ने दोनों बहनों के साथ गलत करते थे। तांग आकर उसने रविवार को सिदगोड़ा थाना को मामले की जानकारी दी थी। आज पुलिस में अभियुक्त को एमजीएम अस्पताल मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया उसके बाद जेल भेज दिया गया