Dumka , 8 April : गोड्डा में ट्रेन के उद्घाटन में भिड़े बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव. खूब हुई हाथापाई.
भारी शोर शराबे के बीच पुलिस ने दोनों को एक-दूसरे से दूर हटाया, तब मामला शांत हुआ।
विधायक और सांसद के आमने-सामने होने के बाद स्टेशन परिसर पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई। इस दौरान काफी ज्यादा भीड़ दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया।
दिल्ली-भागलपुर हमसफर एक्सप्रेस का गोड्डा तक एक्सटेंशन कर दिया गया है। यह रेल हंसडीहा से गोड्डा आएगी और फिर गोड्डा से हंसडीहा जाने के बाद ही मंदारहिल, बाराहाट होते हुए भागलपुर जाएगी।
हंसडीहा में हमसफर के इंजन की दिशा बदलने के बाद ही वह गोड्डा और भागलपुर के रास्ते जा पाएगी। भागलपुर के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल आदि जगहों पर रुकते हुए हमसफर गया, नवादा होते हुए पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचेगी और कानपुर होते हुए दिल्ली 24 घंटे में पहुंच जाएगी। प्रयागराज ट्रेन का ठहराव मात्र तीन मिनट ही है। हंसडीहा में आधा घंटा ठहराव है।