हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत,केंद्रीय अस्पताल ढोरी से लोग पैदल स्टेचर पर शव लेकर रिजनल अस्पताल करगली पहुचे


मानवता शर्म–सार।

बेरमो ।
बेरमो थाना क्षेत्र के बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली वाटर फ़िल्टर प्लांट के पास महुली बांध बाबूराम टोला निवासी 31 वर्षीय बिजली मिस्त्री संतोष गोप को कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.।घटना करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है. ।बताते चलें कि उक्त मिस्त्री हाईटेंशन तार पर काम कर रहा था ।तभी अचानक उक्त तार में करंट प्रवाहित हो गई ।जिस कारण मिस्त्री घायल होकर नीचे गिर पड़ा.। जिससे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया.। जहां डॉ अभिमन्यु साकेत ने प्राथमिक उपचार कर युवक कोबीजीएच रेफर कर दिया। जहां बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.। परिजनों ने युवक को सेंट्रल अस्पताल ढोरी लाया जहाँ युवक को पुनः अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक को स्टेचर पर पैदल रिजनल अस्पताल करगली लाया.।साथ मे काम करने वाले अरूण यादव ने बताया कि दो मिस्री और एक हेल्पर काम कर रहे थे।मिस्त्री मृतक संतोष गोपी ,सहजाद मिया और हम काम कर रहे थे।कहा कि आज हमलोग को पूजा करने खुटा बाबा जाना था।काम नही करने आना था।लेकिन ढेकेदार के मुंशी कालीचरण आया और कहा कि जरूरी काम है ।इसलिए हमलोग काम करने आ गए।कहा कि दो फेज में काम करने के बाद तीसरा फेज में काम कर ही रहा था कि करेंट आ गया ।करेंट लगने से घायल होकर नीचे गिर पड़ा।कारगली रेस्ट हाउस में वार्ता हुई । विधायक लंबोदर महतो,जीएम एम के राव,एसओपी राजीव कुमार, एस ओ इएण्ड एम मनोज शर्मा, कार्मिक प्रबंधन मनोरंजन सिंह, सहित यूनियन प्रतिनिधि विकाश सिंह, बालेश्वर गोप,ओम शंकर सिंह, कामोद यादव,जगरनाथ राम,भरत यादव,राजेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।लोगो का कहना है कि लाइव इंटरप्राइजेज कथारा के प्रो इजाज अहमद का है ।

Share this News...