केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी


रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद अर्जुन मुंडा होम आइसोलेट हो गए हैं. बंगाल दौरे के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
अर्जुन मुंडा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा. कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं. कुछ बेचैनी सी महसूस करने के कारण मैंने कोविड-19 जांच कराया. मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें.

कोरोना वायरस के कहर को लेकर सरकारी कार्यालयों में आज से और सख़्ती बरती जा रही है. बिना मास्क के राज्य सचिवालय में घुसने पर रोक है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी को मास्क पहनने की हिदायत मिली है. कार्यालयों में मास्क ना रहने पर बैरंग लौटाये जा रहे हैं. कर्मचारी राज्य सचिवालय नेपाल हाउस में ज्यादा सख्ती बरती गई है.

Share this News...