टाटा स्टील की कोरोना महामारी के बाद भी सबसे अधिक डिलीवरी, 2021 में सबसे अधिक 17.30 मिलियन टन की डिलीवरी देश भर 16 प्रतिशत, घरेलू बाजार में 22 प्रतिशत अधिक

जमशेदपुर, 6 अप्रैल : कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में दी गई राहत के बाद टाटा स्टील का वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में देशभर में 16 प्रतिशत की अधिक डिलीवरी हुई जबकि घरेलू बाजार में 22 प्रतिशत अधिक डिलीवरी हुई. वित्तीय वर्ष 2021 में 17.30 मिलियन टन स्टील की डिलीवरी की गई.
टाटा स्टील की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी की गई. कोरोना महामारी के बाद जनवरी से मार्च तक चौथी तिमाही में उत्पादन व बिक्री में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई, हालांकि वित्तीय वर्ष में उत्पादन भी प्रभावित रहा. वित्तीय वर्ष 2021 में टाटा स्टील ने सबसे अधिक 17.30 मिलियन टन की डिलीवरी करने में उपलब्धि की. वित्तीय वर्ष के हाफ में थोड़ी बिक्री व डिलीवरी प्रभावित रही. ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट्स में 13 प्रतिशत अधिक डिलीवरी की जबकि ब्रांडेड प्रोडक्टस रिटेल में तीन प्रतिशत डिलीवरी अधिक की. टाटा स्टील ने देश में चौथी तिमाही में क्रूड स्टील 4.75 मिलियन टन की जबकि तीसरी तिहामी में उत्पादन 4.60 मिलियन टन था. वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में उत्पादन 4.73 मिलियन टन किया. वित्तीय वर्ष 2021 में प्रोविजन 16.73 मिलियन टन उत्पादन किया जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में वास्तविक 18.20 प्रतिशत किया. कोरोना महामारी के कारण उत्पादन प्रभावित रहा. टाटा स्टील ने देश में चौथी तिमाही में डिलीवरी 4.67 मिलियन टन किया जबकि तीसरी तिमाही में 4.65 मियियन टन किया. वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में डिलीवरी 4.03 मिलियन टन किया. वित्तीय वर्ष 2020 में वास्तविक डिलीवरी 16.97 मिलियन टन किया जबकि 2021 में 17.30 डिलीवरी की.

Share this News...