आई एम ए जमशेदपुर का भी सुझाव 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जानी चाहिए कोरोना वैक्सीन


जमशेदपुर। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 घंटे में एक लाख से पार भी होने लगी है वही जमशेदपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले करीब 1 सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर ने भी सरकार से मांग की है कि 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाए। फिलहाल पूरे देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई में प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि जिस तरह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लाखों लाख मरीज मिलने लगे हैं उसी स्थिति में कोरोना वैक्सीन की एकमात्र उपाय रह गया है क्योंकि इससे लोगों को काफी सुरक्षा मिल सकती है। आई एम ए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में पत्र के माध्यम से जिस तरह से सुझाव दिया है वह बिल्कुल उचित है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन लोगों को जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद खतरा रहता है क्योंकि जब तक इम्यूनिटी पूरी तरह से डेवलप नहीं कर जाती इस स्थिति में वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना सामाजिक दूरी का पालन करना व सैनिटाइजर उपयोग करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो गाइडलाइन है उसका आम लोगों को पालन करना चाहिए। यदि कोई लापरवाही करता है तो जिला प्रशासन को इसके लिए सख्त होना चाहिए।

Share this News...