Chandil,5 April : विगत एक महीने से Chandil Sub Division के जंगल में निरंतर आगलगी की घटना हो रही है। यह आग क्यों लग रही है या कौन लगा रहा है ,वन विभाग स्पष्ट नतीजा पर नही पहुंच रहा है, न ही लगता है कोई जांच भी कर रहा है। निरंतर जंगल में लग रही आग से मानव जीवन, वन्य जीव व पर्यावरण पर भीषण प्रभाव पड़ रहा है ,जबकि सरकार वन व वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है । आश्चर्य है आगलगी की घटना से वन व वन्य जीवों पर खतरा का बादल मंडरा रहा है और वन विभाग रस्मअदायगी में ही लगा है।
सोमवार की रात आठ बजे कांदरबेड़ा से सोनारी सड़क किनारे जंगल में आग लग गयी। आग धीरे धीरे जंगल में काफी दूर तक फैल गई और हजारों पेड़, पौधे, छोटे छोटे वन्य जीव व कीड़े मकोड़े को अपने आगोश में ले लिया जो पर्यावरण को संतुलित करने का सहायक होते है। वन विभाग को तनिक चिंता नही कि मुख्यमंत्री के पास ही वन विभाग भी है और इससे पूरी सरकार की बदनामी हो रही है। आज तक सरकार द्वारा आगलगी की घटना को रोकने या आग बुझाने के लिए किया जा रहा कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है।