ें
जमशेदपुर, 5 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार का कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 99 पॉजिटिव मिले. दोनों मृतक मानगो के बताये जाते हैं. एक की उम्र 60 वर्ष जबकि दूसरे की 34 वर्ष है. दोनो टीएमएच में भर्ती थे। दोनो की मौत भर्ती होने के 12 घंटे के अंदर हो गयी। सोमवार को सबसे अधिक मानगो के ही 23 लोग कोरोना पाजिटिव मिले. जिले मे 31 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 19364 मरीज मिले हैं जबकि 18315 संक्रमण मुक्त हुए हैं. कोरोना से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में संक्रमितों की संख्या 670 है. जिले की रिकवरी दर घट कर 95.07 प्रतिशत जबकि राज्य की 94.98 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी 93.10 प्रतिशत है. शहरी क्षेत्र के 97 व घाटशिला के दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.
जिले में 8722 लोगों ने ली वैक्सीन
जिले मे कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच टीकाकरण अभियान को भी तेज कर दिया गया है. सोमवार को जिले में 8722 लोगों ने पहला डोज जबकि 416 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक जिले में 109149 लोगों ने पहला जबकि 20950 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. जिले में बनाए गए सरकारी सेंटर पर 6711 लोगों ने पहला डोज जबकि 351 ने दूसरा डोज लिया. निजी सेंटर पर 2011 लोगों ने पहला जबकि 65 लोगों ने दूसरा डोज लिया.