चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आए. इस दौरान देखा गया की लोग कतार बद्ध तरीके से लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दो गज दूरी तो दिखाई नहीं दे रही है. ज्ञात हो की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन दुकानदारों से लेकर व्यवसाइयों तक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर गाइडलाइन जारी कर कुछ शर्तें लागू की गई थीं लेकिन उनका भी पालन नहीं हो रहा है. इसको लेकर प्रशासन के द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में दो गज दूरी मास्क है जरूरी का स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन क्षेत्र में खुलेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहा है. बाजारों में ऐसी भीड़ है जैसे कोरोना का संक्रमण समाप्त हो चुका है. अहम बात यह है कि कोविड नियमों का पालन कराने वाले प्रशासनिक अफसरों को यह नजर नहीं आ रहा है. लोग कोविड 19 का हर कदम पर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. आम लोग मास्क और शरीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में कोई पीछे नहीं है. शासन से लेकर प्रशासन तक बढ़ते हुए कोरोना की रफ्तार पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए लगातार लोगों को सावधान भी किया जा रहा है.