Chandi,5 April : गर्मी शुरू होते ही पेयजल के लिए गांव से लेकर शहर तक लोग परेशान हैं। वहीं चिलगु पुनर्वास स्थल में भीषण जल समस्या विद्यमान है। जलस्तर घटने के कारण अनेक चापानलों से पानी निकलना बंद हो गया है। रविवार के रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने चिलगु स्थित एक चापानल के चबूतरे पर मलत्याग कर दिया जिसके कारण करीब 150 परिवार के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। सोमवार की सुबह महिलाएं जब पानी लेने के लिए चापानल गई तो गंदगी देख विफर गयीं। उसके बाद महिलाओं ने आजसू नेता दुर्योधन गोप व चिलगु पंचायत के मुखिया नरसिंह सरदार को इसकी जानकारी दी। दोनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया । महिलाओं ने आक्रोशित होकर समस्या समाधान की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखिया ने मोबाइल से घटना की जानकारी चांडिल के बीडीओ व थाना प्रभारी को दी। तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची।