जमशेदपुरः एमजीएम व सदरअस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चौपट जबकि यहां आय दिनों हो-हगंमा होता रहता है। दोनों जगहों पर बीते कुछ दिन से एक भी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं है। जबकि एमजीएम में 90 व सदर अस्पताल में 20 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते थे। दरअसल, होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे दोनों जगह की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे हो गई है।
होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने का असर दिखने लगा है। एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा में तैनात 90 जवान में से एक भी नहीं पहुंचे। इससे पार्किग में मरीज गाड़ी न खड़ा करते हुए सीधे अस्पताल में प्रवेश कर गए। मरीज व उनके अटेंडर जहां-तहां गाड़ी खड़ा कर दिए। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण पूरे अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। यही हाल डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जूनियर डॉक्टर हॉस्टल, जीएनएम नर्सिंग स्कूल का भी रहा। यहां भी एक भी जवान ड्यूटी करने नहीं आ रहे हैं।