गांव के बाजारों में लोग covid गाइडलाइन की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां

Chakulia,4 April : गांव के बाजारो में लोग खुलेआम उड़ रहे हैं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां।
तमाम प्रयासों के बाद कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने में प्रशासन को कुछ हद तक सफलता मिली थी लेकिन पुनः हालत बिगड़ रही है। शासन से लेकर प्रशासन तक बढ़ते हुए कोरोना की रफ्तार पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए लगातार लोगों को सावधान भी किया जा रहा है, लेकिन कोरोना को लेकर बाजारों में जिस तरह से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन किया जा रहा है उससे संक्रमण का ग्राफ कभी भी घाटशिला अनुमंडल के सभी प्रखंडों में तेजी से बढ़ सकता है। आम लोगों की बेपरवाही और कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने अभी कड़ाई नही कर रहा है। बिना मास्क के मिलने पर वाहन सवारों से जुर्माना वसूला जा रहा है लेकिन बाजारों में जिस तरह कोविड-19 नियमों के उल्लंघन किया जा रहा है वहां प्रशासन को नजर नहीं आ रहा है।

बाजार की भीड़ बढ़ाएगी संक्रमण

कोविड-19 गाइड लाइन का पालन न दुकानदार कर रहे हैं और न ही ग्राहक जबकि, अनलॉक के साथ दुकानदारों से लेकर व्यवसाइयों तक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और गाइड लाइन जारी कर कुछ शर्तें लागू की गई थीं लेकिन उनका भी पालन नहीं हो रहा है। गांव देहात के बाजार से लेकर शहर के मुख्य बाजारों में दो गज दूरी मास्क जरूरी के स्लोगन का खुले आम मखौल उड़ाया जा रहा है। बाजारों में ऐसी भीड़ है जैसे कोरोना का संक्रमण समाप्त हो चुका हो। अहम बात यह है कि कोविड नियमों का पालन कराने वाले प्रशासनिक अफसरों को यह नजर नहीं आ रहा है।

कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही लोग बेपरवाह

कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लोगों ने बेपरवाही शुरू कर दी है। लोग कोविड 19 का हर कदम पर उल्लंघन कर रहे हैं। आम लोग मास्क और शरीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में कोई पीछे नहीं है। सभाओं तथा बैठक करने में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं।

सांसद से लेकर विधायक भी मास्क से कर रहे परहेज

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ साथ सांसद एवं विधायक एवं उनके कार्यकर्ता भी मास्क से परहेज कर रहे हैं। जो लगा भी रहे हैं मास्क हटाकर नीचे खिसका देते हैं। भीड़ के बीच पहुंच फोटो खिंचवाने में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन साफ नजर आ रहा है।

गांव के लोगों में अब भी मास्क के प्रति जागरुकता नहीं

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा भले ही दिया जा रहा हो, लेकिन आज भी गांव देहात के लोगों में मास्क को लेकर जागरुकता नजर नहीं आ रही है जबकि, डॉक्टरों का कहना है कि जब तक दवा नहीं आ जाती तब तक सावधानी बहुत ही जरूरी है।

क्या कहते एसडीओ सत्यवीर रजक

घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी मजिस्ट्रेटों को पत्र जारी कर चुका हूं। मैं स्वयं बाजार में निकल रहा हूं , जो भी उल्लंघन करते मिलेते है उस पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है ।

Share this News...