एक वर्ष तक समस्याएं खोज करेंगे निदान, बनाई समिति
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने आज घोषणा की कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी) की समस्याओं को लेकर एक समिति गठित कर एक वर्ष तक समस्याओं का निरीक्षण कर उसका समाधान करेंगे. आगामी दस दिनों के भीतर इसकी रुपरेखा तैयार कर जमीनी स्तर पर कार्य शुरु किया जाएगा. वे आज स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. विधायक श्री राय दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों से काफी प्रभावित नजर आए. कहा कि उसी तर्ज पर यहां के स्कूलों को तैयार किया जाएगा, ताकि निजी विद्यालयों की डिमांड कम हो तथा अभिभावकों की जेब पर अधिक भार भी न पड़े. उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली सरकार के संबंधित पदाधिकारी से वार्ता कर उन्हें जमशेदपुर आमंत्रित किया जाएगा. केरल के एक आईपीएस के विजय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य से भी जानकाली लेने की बात कही.
श्री राय ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं है, जिसमें पानी, बिजली, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि है. उन समस्याओं का कैसे निदान हो इसको लेकर एक समिति गठित कर रहे हैं, जो इस विस क्षेत्र के सभी मंडलों में जाकर समस्याओं की जानकारी लेंगे और उसका निरीक्षण कर उन समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेगी. समिति में संयोजक वे स्वयं हैं तथा पूरी कमिटी में मोर्चा के प्रदेश व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल किये जाएंगे. यह कार्य पूरे 1 वर्ष तक चलेगा उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वह प्रत्येक सप्ताह एक घंटा समिति को समय दें और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएं. समिति के पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि गैर कंपनी इलाके के बस्तियों में साफ सफाई शुद्ध पेयजल और बिजली की समस्या का निदान जल्द से जल्द हो. प्रत्येक 15 दिनों में समस्या व उसकी स्थिति पर समीक्षा होगी. एक वर्ष बाद इसका विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जाएगा. इसके माध्यम से जन समस्याओं के साथ-साथ लघु व्यावसायिक एवं लघु उद्योग की समस्याओं को भी यथासंभव दूर करने की कोशिश की जायेगी. केबुल कम्पनी, मलिकाना, एमजीएम की स्थिति तथा जमशेदपुर में नगर निगम या औद्योगिक शहर की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयासों को तेज किया जायेगा.
पहले से ही संचालित हो रही ऑनलाइन शिकायत केन्द्र
जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी शिकायत सरल माध्यम से दर्ज करा सके इसके लिए विधायक सरयू राय द्वारा ‘आनलाईन शिकायत केंद्रÓ का निर्माण विगत 1 साल पूर्व कराया जा चुका है. इसका टोल फ्री नंबर 1800 121 2395 तथा फोन नंबर 8877537777 एवं व्हाट्सएप नंबर 8877537777 है. इसके माध्यम से लोग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक घर बैठे शिकायत दर्जा करा रहे हैं.