देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. हर दिन राज्यों में नया आंकड़ा अपने पुराने आंकड़े को तोड़ रहा है. शुक्रवार को देश में 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार, 466 नये मामले सामने आये. 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हो गयी. नये साल में एक दिन में दर्ज होने वाले नए केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है जाहिर है कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.
ओडिशा में भी बेकाबू हुआ कोरोना, 10 जिलों में लगाया नाइट कर्फ्यू
ओडिशा सरकार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में 5 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. यहां नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 47,827 पॉजिटिव मरीज मिले। भारत को छोड़ दिया जाए तो इससे ज्यादा केस सिर्फ अमेरिका (69,986) और ब्राजील (69,662) में ही आए। इसी दौरान 202 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 55,379 हो गई है। कुल मौतों के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में 14वें स्थान पर पहुंच चुका है।
इस बीच शुक्रवार रात को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए CM ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा है और 1-2 दिन में बड़ा फैसला संभव है।
राज्य में संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 29 लाख 4 हजार 76 हो गई है। इसी के साथ महाराष्ट्र दुनिया में कुल कोरोना मरीजों के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र से आगे अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन जैसे देश हैं।
दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित, कॉलेज बंद
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद कॉलेज में सभी गतिविधियों को बंद कर दी गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज के छात्रों का एक दल डलहौजी ट्रिप पर गया था. वहां से लौटने पर कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए.