कल से सातों दिन दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

जमशेदपुर। जिस तरह से पूरे देश के साथ राज्य में व जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसमें अब कोरोना से रोकथाम के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही रह गया है। कोरोना की पहली लहर में यह था कि कोरोना से बचाव को कोई दवा नहीं है इसलिए लोग सतर्क रहें व सावधान रहें। वही अब कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है लाखों आदमी को देशभर में टीका लगाई जा चुकी है जबकि जिले में भी हजारों हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। अब टीका के अभियान को और अधिक तेज करने की जरूरत है इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकार को गाइडलाइन दी गई है कि लोगों को छुट्टियों के दिन भी वैक्सीन दी जाए। राज्य सरकार की ओर से जिले के सभी उपायुक्त व स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दे दिया गया है। 4 अप्रैल से रविवार को भी वैक्सीन दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल ने कहा कि अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 55 टीकाकरण केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन दी जाती थी लेकिन अब रविवार के दिन भी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। कल से पूरे जिले में सातों दिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।
[03/04, 13:09] Ranjaj Jha: कल से सातों दिन दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
जमशेदपुर। जिस तरह से पूरे देश के साथ राज्य में व जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसमें अब कोरोना से रोकथाम के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही रह गया है। कोरोना की पहली लहर में यह था कि कोरोना से बचाव को कोई दवा नहीं है इसलिए लोग सतर्क रहें व सावधान रहें। वही अब कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है लाखों आदमी को देशभर में टीका लगाई जा चुकी है जबकि जिले में भी हजारों हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। अब टीका के अभियान को और अधिक तेज करने की जरूरत है इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकार को गाइडलाइन दी गई है कि लोगों को छुट्टियों के दिन भी वैक्सीन दी जाए। राज्य सरकार की ओर से जिले के सभी उपायुक्त व स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दे दिया गया है। 4 अप्रैल से रविवार को भी वैक्सीन दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल ने कहा कि अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 55 टीकाकरण केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन दी जाती थी लेकिन अब रविवार के दिन भी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। कल से पूरे जिले में सातों दिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।
[03/04, 13:14] Ranjaj Jha: इन जगहों पर मिलेगी नि:शुल्क वैक्सीन
एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक
एमजीएम अस्पताल, साकची
सदर अस्पताल, परसुडीह
रेड क्रास सोसाइटी, साकची
सामुदायिक भवन, धतकीडीह
सेवा सदन, सोनारी
शहरी पीएचसी, बिरसानगर जोन नंबर-5
सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती
सामुदायिक भवन, बारीडीह
सामुदायिक भवन, बारीडीह
सामुदायिक भवन, भालुबासा
गांधी स्कूल, मानगो
राजस्थान भवन, डिमना रोड
सीएचसी, बहरागोड़ा
सीएचसी, चाकुलिया
सीएचसी, डुमरिया
सीएचसी, घाटशिला
सीएचसी, जुगसलाई
सीएचसी, मुसाबनी
सीएचसी, पटमदा
सीएचसी, पोटका
————————–
इन जगहों पर 250 रुपये लगेंगी शुल्क
टीएमएच, बिष्टुपुर
टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को
मर्सी अस्पताल, बारीडीह
उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
मयंक मृणाल, डिमना रोड
एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी
किडनी केयर, साकची
स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर
गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो
संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड
डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची
होली केयर हॉस्पिटल, साकची
स्वर्णरेखा नर्सिंग होम
संजीव नेत्रालय, डिमना रोड
लक्ष्मी नर्सिंग होम
टिनप्लेट हॉस्पिटल
सांई पॉली क्लीनिक
राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई
स्मृति सेवा सदन
सांई सेवा सदन
– सिंह नर्सिंग
– रेनो प्लस
– दया हॉस्पिटल, मानगो
– एएसजी आई हॉस्पिटल

Share this News...