टाटा स्टील में निबंधतों की बहाली को लेकर विशेष प्रावधान, 42 वर्ष पार करने के बाद उनसे कम उम्र के बच्चों में से किसी एक के नाम करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जमशेदपुरः टाटा स्टील में इन दिनों निबंधित कर्मचारी पुत्रों को लेकर बहाली प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों ऑफलाइन ऑनलाइन आवेदन भी मिलना शुरू हो गया है। बहाली के लिए उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसे में यदि कोई कर्मचारी अपने बड़े पुत्र पर नाम से रजिस्ट्रेशन करा रखा हूं और उनकी उम्र सीमा 42 वर्ष पार कर गई हो तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वे परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम पर रजिस्ट्रेशन में बदलाव कर सकते हैं। उस स्थिति में कर्मचारी या उनकी पत्नी अपने छोटे पुत्र या पुत्री के नाम से दोबारा और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रावधान से वर्षों से कंपनी में नौकरी की आस लगाए कर्मचारी पुत्रों कि मानो बांछें खिल गई है। अब कर्मचारियों का निबंधन बेकार नहीं जाएगा यदि घर में उनके दो तीन पुत्र हैं या पुत्री है तो वे अपने 42 वर्ष पार कर चुके निबंधित पुत्र या पुत्री नाम में बदलाव कर सकते हैं। उनकी जगह उन से कम उम्र के किसी एक सदस्य का निबंधन करा सकते हैं। हालांकि इसमें एक प्रावधान लगाया गया है उसके लिए कर्मचारी को या उनकी पत्नी का जीवित रहना जरूरी है। सेवानिवृत्त कर्मचारी हो या उनकी पत्नी दोनों में से कोई एक निबंधित हुए बच्चों के नाम में बदलाव करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कंपनी प्रबंधन को आवेदन लिखकर देना होगा जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है

Share this News...