बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में जबर्दस्त हंगामा, दीदी पहुंची पोलिंग बूथ, भाजपा समर्थकों ने लगाए जयश्रीराम के नारे

मतदाताओं में भी गजब का उत्साह, दिन भर होती रही झड़प
कोलकाता, 1 अप्रैल बंगाल चुनाव की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली नंदीग्राम में आज मतदाताओं का गजब का उत्साह देखने को मिला। यहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच टक्कर है। इस हाई वोल्टेज सीट पर आज कर्ई बूथों पर हंगामा हुआ। टीएमसी और भाजपा ने एक दूसरे पर मतदाताओं कोप्रभावित करने का आरोप लगाया नंदीग्राम। नंदीग्राम की टीएमसी उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोयाल पोलिंग बूथ पर हुए हंगामे के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों को मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया है और बाहर के लोग आकर बूथ पर हंगामा मचा रहे हैं।
हालांकि अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि नंदीग्राम से उनकी जीत होगी, लेकिन उन्हें जीत-हार की चिंता नहीं है, बल्कि गणतंत्र रक्षा की चिंता है। उन्होंने कहा कि भारी गड़बड़ी के बावजूद 90 फ़ीसद वोटिंग तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में है। ममता बनर्जी बोयाल हाईस्कूल मे बने मतदान केंद्र में करीब दो घंटे तक बैठी रहीं और इस दौरान हंगामा जारी रहा। वहीं से ममता ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी फोन लगा कर बाहरी लोगों के जरिए हंगामा कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
यही नहीं उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों पर भी लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया। काफी हंगामे के बाद वहां से निकली ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया है। चुनाव आयोग भी मूकदर्शक बना हुआ है। वह गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है।
गृह मंत्री के इशारे पर केन्द्रीय बल काम कर रही है। उन्होने कहा कि नंदीग्राम में आज तक के इतिहास का सबसे खराब चुनाव रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह से अपने अस्थायी ठिकाने में मौजूद ममता को अचानक उस बूथ पर देखकर भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे। इसे लेकर उन्होने सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि मतदान केंद्र के पास नारेबाजी हो रही है। यह आयोग की निष्क्रियता नहीं तो और क्या है।
उन्होंने केन्द्रीय बल के जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर यहां के मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल जिस दिन भी चुनाव होते हैं उस दिन प्रधानमंत्री राज्य के किसी न किसी हिस्से में पहुंच जाते हैं। उनके साथ सारी सरकारी मशीनरी होती है। इससे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होता है।

Share this News...