Chandil,1 April : झारखंड सरकार द्वारा शहरों के विस्तारीकरण को लेकर लाए गए लैंड पूल विधेयक के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करेंगे। चांडिल प्रखंड पारंपरिक डोबो ग्राम प्रधान शंकर सिंह की अध्यक्षता में पुड़िसिली ग्राम सभा में संयुक्त ग्राम सभा मंच के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमे झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन पास हुए बिल “क्षेत्रीय विकास प्राधिकार संशोधन विधेयक 2021” पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि लैंड पूल के विरोध में विचार विमर्श के लिए बुद्धिजीवियों को आगामी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। लैंड पूल के खिलाफ पर्चे छपवाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं झारखंड सरकार, स्थानीय विधायक और टाटा स्टील का पुतला दहन किया जाएगा। अभी इन कार्यक्रमों की तिथि निर्धारित नहीं की गई है ।आगामी छह अप्रैल को होने वाली बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। एक्टिविस्ट अनूप महतो ने बताया कि झारखंड सरकार का लैंड पूल विधेयक झारखंड के आदिवासी मूलवासी समुदाय
का हक छीनेगा। इस विधेयक के लागू होने से शहरों का विस्तार होगा जिससे सीएनटी एसपीटी एक्ट पर प्रहार होगा। पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में जमीन संबंधित मामलों पर राज्य सरकार को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। अनूप महतो ने बताया कि झारखंड सरकार के इस विधेयक के खिलाफ सभी झारखंड वासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
इस बैठक में रुगड़ी ग्राम प्रधान सीताराम महतो, झारखंड आंदोलनकारी लम्बु किस्कु, अनूप महतो, मनिक सिंह, रूप सिंह भूमिज, भोला सिंह मुंडा, बोडो हेंब्रम, परशुराम सिंह, होपों माझी आदि उपस्थित थे।