Ghatshila,1 April : घाटशिला अनुमंडल में फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर से कमर कस कर हाई अलर्ट में आ गया है। दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कोविड नियमों को कड़ाई से पलान कराने का निर्णय लिया है। कोरोना के एसिंप्टोमैटिक मरीजों को सांसपुर के सीटीसी कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए 200 बेड को रिजर्व रखने का आदेश दिया है। वहां एसिंप्टोमैटिक मरीजों को रखने के लिए जरूरी तैयारी शुरू भी कर दी गयी है।बीडीओ सीमा कुमारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रभावती टोपनो ने कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर ( सीटीसी) स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक-8 के गटर सहित अन्य जगहों की सफाई करने का निर्देश संबंधित कर्मी को दिया ।
अनुमंडल के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सर्विलांस टीम का गठन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी एवं कोविड नियमों का अनुपालन करने की अपील की है।